Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Cyclone Montha Effect: छत्तीसगढ़ में तेज़ बारिश की दस्तक, बिलासपुर-सरगुजा में भारी वर्षा का अलर्ट

Document Thumbnail

 Cyclone Montha Effect: चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के कमजोर पड़ने के बाद भी छत्तीसगढ़ में इसका असर जारी है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में आज सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बिलासपुर और सरगुजा संभाग में आज झमाझम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है।


तूफान का रुख और स्थिति

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, चक्रवात मोंथा उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह जगदलपुर से लगभग 220 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित है। यह प्रणाली आगे बढ़ते हुए आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों को पार करते हुए कम दबाव के क्षेत्र (Low Pressure Area) में परिवर्तित हो सकती है।

बारिश और हवाओं का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा, जबकि कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और वज्रपात हो सकता है।
मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएँ चलने की संभावना है।

आने वाले दो दिन

अगले 48 घंटों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की गतिविधियाँ जारी रह सकती हैं। इसके बाद भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी रहेगी।

राजधानी रायपुर का मौसम

राजधानी रायपुर में आज आसमान पूरी तरह बादलों से घिरा रहेगा।
दिनभर हल्की बारिश या फुहारें पड़ सकती हैं।
तापमान 23 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.