Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025: किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी सरकार - सीएम साय

Document Thumbnail

 रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज रविवार को मंत्रालय (महानदी भवन) में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 की शुरुआत हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव, सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर मौजूद रहे। बैठक में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की जा रही है।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों का एक-एक दाना धान खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान पोर्टल में सभी किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर पूरा किया जाए। जिन जिलों में पंजीयन की प्रगति धीमी है, उनसे आगे की कार्ययोजना की जानकारी ली गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या होने पर विशेष शिविर लगाकर किसानों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी किसान योजना से वंचित न रहे।


मुख्यमंत्री का फोकस: पारदर्शिता और जवाबदेही

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शासन की प्राथमिकता सुशासन और जनहित योजनाओं का त्वरित व पारदर्शी क्रियान्वयन है। प्रशासनिक अधिकारियों को आम जनता के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने और जिलों में विकास कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।


तीन दिवसीय बैठक श्रृंखला का कार्यक्रम

  • 13 अक्टूबर को एसपी कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी, जिसमें कानून-व्यवस्था, बढ़ते अपराध और विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
  • पहली बार कलेक्टर-डीएफओ संयुक्त कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें वन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
  • 14 अक्टूबर को राज्य स्तरीय सुशासन शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें राज्य के विकास, प्रशासनिक सुधारों, और विभागीय समन्वय पर चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इन बैठकों का उद्देश्य प्रशासनिक समन्वय को मज़बूत करना और राज्य के सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस कदम उठाना है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.