Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भिलाई में फिर से हत्याकांड: लव अफेयर में युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या

Document Thumbnail

 रायपुर : छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज गुरुवार सुबह प्रेम प्रसंग के चलते सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में युवती के भाइयों ने अपनी बहन से मिलने पहुंचे एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह वारदात सुबह के वक्त हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक विक्की उर्फ धीरज सरोज (25) का प्रेम प्रसंग खुर्सीपार निवासी सूरज की बहन से चल रहा था। 30 अक्टूबर की सुबह युवती की मां घर पर नहीं थी और उसका भाई सूरज भी बाहर गया हुआ था। इसी दौरान विक्की युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया।

बताया जा रहा है कि युवती ने उसे आने से मना किया, लेकिन विक्की नहीं माना और जबरन घर में घुस गया। तभी कुछ देर बाद युवती का भाई सूरज लौट आया और दोनों को साथ देखकर गुस्से में आगबबूला हो गया। उसने अपने मामा के लड़कों को फोन कर बुला लिया।

दरवाजा बंद कर बेरहमी से पीटा

सूरज और उसके रिश्तेदारों ने घर का दरवाजा बंद कर विक्की पर हमला कर दिया। सभी ने मिलकर उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की मां ने लगाया आरोप

मृतक की मां शोभा सरोज ने पुलिस को बताया कि युवती ही उनके बेटे को बुलाने आई थी। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा घर पर बैठा था, लड़की बुलाकर ले गई और सबने मिलकर मार डाला। दरवाजा बंद कर जान से पीट दिया। रोते हुए मां ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचीं तो बेटा खून से लथपथ पड़ा था। मोहल्ले वालों के मुताबिक विक्की लड़की के पीछे-पीछे गया था, लेकिन जब तक लोग पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

दो आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी सूरज और उसके मामा का लड़का सुधांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं।

बताया जा रहा है कि सूरज रायपुर में काम करता था और दिवाली व छठ मनाने के लिए भिलाई आया हुआ था। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जब्त किए हैं। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.