Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

‘भूपेश है तो भरोसा है’ फेसबुक पेज से वायरल वीडियो पर FIR, भाजपा बोली- छत्तीसगढ़ में जातीय तनाव फैलाने की कोशिश

Document Thumbnail

 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘भूपेश है तो भरोसा है’ फेसबुक पेज से पोस्ट किए गए एक जातिसूचक आपत्तिजनक वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा नेताओं की शिकायत पर रायपुर सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।


 भाजपा की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर

भाजपा रायपुर शहर अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर और रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में कहा गया कि इस पोस्ट के जरिए प्रदेश में जातिगत विद्वेष फैलाने और दंगा कराने की कोशिश की जा रही है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि फेसबुक पेज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समर्थक के नाम से संचालित किया जा रहा है और वहां से यह आपत्तिजनक वीडियो व पोस्ट शेयर की गई थी।

 पुलिस जांच में जुटी

सिविल लाइन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और फेसबुक पेज के ऑपरेटर की पहचान के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद फेसबुक से वह पोस्ट हटा दी गई है।

 भाजपा नेताओं के आरोप

भाजपा की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि -

“छत्तीसगढ़ को शांति का टापू कहा जाता है, लेकिन राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जातीय विभाजन पैदा करने की साजिश रची जा रही है।”

भाजपा नेताओं का आरोप है कि पोस्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और साहू समाज का अपमान करने की कोशिश की गई है।

उन्होंने कहा कि यह पोस्ट जानबूझकर उस समय की गई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में दो बार छत्तीसगढ़ आने वाले हैं।

भाजपा की मांग

  • भाजपा नेताओं ने पुलिस से मांग की है कि —
  • संबंधित फेसबुक पेज को तुरंत ब्लॉक किया जाए।
  • आईडी संचालकों की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
  • प्रदेश में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।

 पुलिस का रुख

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर डिजिटल एविडेंस जुटाए जा रहे हैं।
साइबर सेल की टीम फेसबुक पेज से जुड़े ईमेल और आईपी एड्रेस की जांच कर रही है ताकि पेज संचालक की पहचान की जा सके।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.