Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में DMF घोटाले पर ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

Document Thumbnail

 रायपुर। कांग्रेस शासनकाल में हुए बहुचर्चित DMF (जिला खनिज न्यास निधि) घोटाले की जांच में आज ACB और EOW ने एक साथ बड़ी कार्रवाई शुरू की। बुधवार सुबह प्रदेशभर में 12 ठिकानों पर दबिश दी गई। इनमें रायपुर में 5, दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 4 और कुरूद में 1 स्थान शामिल हैं।


सूत्रों के अनुसार, जिन परिसरों पर छापे मारे गए हैं, उनमें से अधिकतर शासकीय सप्लायर, ठेकेदार और खनन कारोबार से जुड़े लोग हैं। राजनांदगांव में नाहटा, भंसाली और अग्रवाल परिवार के ठिकानों पर भी छापेमारी की पुष्टि हुई है।

रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित वॉलफोर्ट इन्क्लेव में ACB-EOW की टीम ने सुबह से ही तलाशी शुरू की। धमतरी (कुरूद क्षेत्र) और दुर्ग में भी एक साथ कार्रवाई की गई। राजनांदगांव में EOW की करीब 10 गाड़ियों का काफिला एक साथ पहुंचा और तीन अलग-अलग ठिकानों पर जांच शुरू की गई।

जानकारी के मुताबिक, भारत माता चौक स्थित अग्रवाल निवास, सत्यम विहार कॉलोनी में यश नाहटा और कामठी लाइन स्थित ललित भंसाली के घरों में छापेमारी की गई है। जांच एजेंसी ने इन परिसरों से ठेकों, भुगतान और खनन लेन-देन से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किए हैं।

यह कार्रवाई DMF फंड में हुए कथित वित्तीय अनियमितताओं और ठेकों की प्रक्रिया में गड़बड़ियों को लेकर की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों ने दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं।

कहां-कहां हुई छापेमारी:

  • रायपुर – 5 स्थान
  • दुर्ग – 2 स्थान
  • राजनांदगांव – 4 स्थान
  • कुरूद – 1 स्थान
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.