Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जशपुर में स्टेट-लेवल ओपन शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ, पहले दिन 204 खिलाड़ियों ने शतरंज की बिसात पर दिखाया जौहर

Document Thumbnail

रायपुर- छत्तीसगढ़ स्टेट-लेवल ओपन शतरंज टूर्नामेंट का आज जशपुर के बालाजी मंदिर के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में शुभारंभ किया गया। यह आयोजन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रेरणा में छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट में पहले दिन 204 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया और शतरंज खेलते हुए खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शतरंज मस्तिष्क का व्यायाम है और भारत में इसका लंबे समय से अभ्यास होता रहा है। इस खेल की परंपरा को नागरिकों से परिचित कराना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मंच देना सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट हर वर्ष आयोजित होने चाहिए।

जशपुर कलेक्टर ने कहा कि जिले में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले की पहचान बढ़ाएंगे और विश्व चैम्पियन बन सकते हैं। पहले दिन 204 प्रतिभागियों ने दो राउंड खेला, जिसमें 38 इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी भी शामिल थे। टूर्नामेंट स्विस लीग प्रणाली के तहत 8 राउंड में आयोजित किया जा रहा है और प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों की रैंकिंग तय की जाएगी।

उद्घाटन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, जनपद अध्यक्ष गंगाराम भगत, नरेश नंदे और चेस एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी सरोज वैष्णव को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कलेक्टर व्यास और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने भी शतरंज खेल में हिस्सा लिया।

टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष ने जिले में शतरंज को बढ़ावा देने के प्रयासों, भारत में शतरंज के गौरवशाली इतिहास और टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से उत्साह और खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। आयोजन समिति के सचिव, खेल अधिकारी और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.