काठमांडू। नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध हटाए जाने के बावजूद विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को दूसरे दिन भी राजधानी समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे और सरकार को बर्खास्त करने की मांग तेज़ कर दी है।
नेताओं के घरों पर हमला
- नाइकाप स्थित पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ कर आगजनी की।
- रमेश लेखक हाल ही में गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
- रिपोर्टों के अनुसार, प्रदर्शनकारी अन्य शीर्ष नेताओं के घरों और पार्टी कार्यालयों को भी निशाना बना रहे हैं।
- भारी कर्फ्यू और सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद देशव्यापी विरोध तेज़ हो रहा है।
हिंसा का आँकड़ा
सोमवार को हुए प्रदर्शनों में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मंगलवार को भी कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं।
ओली ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
मंत्री का इस्तीफा
नेपाल इस समय राजनीतिक अस्थिरता और जनाक्रोश के चक्रव्यूह में फंसा हुआ है। अब नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि ओली की सर्वदलीय बैठक से कोई समाधान निकल पाता है या नहीं।