Vice President election: भारत के 17वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को संसद भवन में मतदान हुआ। एनडीए की ओर से तमिलनाडु भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं, जबकि विपक्ष ने वरिष्ठ अधिवक्ता बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।
मतदान की प्रक्रिया
राज्यसभा महासचिव व निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी के मुताबिक मतदान संसद भवन के वसुधा स्थित कक्ष एफ-101 में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। निर्वाचक मंडल में कुल 781 सदस्य शामिल हैं।
पीएम मोदी ने डाला पहला वोट
विशेष पल
- पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी(एस) सांसद एचडी देवेगौड़ा व्हीलचेयर पर मतदान के लिए पहुँचे।
- राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भी वोट डाला।
- भाजपा सांसद कंगना रनौत का मतदान में शामिल होना भी सुर्खियों में रहा।
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद, उपसभापति हरिवंश सदन की कार्यवाही संभाल रहे हैं।
जीत का भरोसा
नतीजे का इंतज़ार
विपक्ष इस चुनाव को वैचारिक लड़ाई बता रहा है, लेकिन संसद में संख्याओं का संतुलन साफ तौर पर एनडीए के पक्ष में है।
अब सभी की निगाहें परिणाम पर हैं, जो तय करेगा कि यह मुकाबला वास्तव में विचारधारा की जंग था या एनडीए की एकतरफा जीत।