बलरामपुर। जिले के राजपुर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक 15 वर्षीय किशोर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक का नाम प्रवीण कुमार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, प्रवीण गणेश प्रतिमा के साथ डीजे की धुन पर नाच रहा था। जुलूस स्टेट बैंक एटीएम के पास पहुंचा ही था कि वह अचानक लंबी सांस लेने लगा और जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सांस देने और हार्ट पंप करने की कोशिश की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
तत्काल पुलिस वाहन से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना से विसर्जन जुलूस में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप भी लगाया, जिसके चलते अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई।