नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके करीबी सैम पित्रोदा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “सैम पित्रोदा को अब पाकिस्तान जाकर बस जाना चाहिए।
दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव पर टिप्पणी
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में राहुल गांधी के जेन ज़ेड के आह्वान को युवाओं ने पूरी तरह नकार दिया है। चुनाव परिणाम भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की बड़ी जीत के रूप में सामने आए हैं, जिसमें एबीवीपी ने अध्यक्ष पद सहित 4 में से 3 सीटें जीतीं।
राहुल गांधी पर आरोप
अग्रवाल ने कहा, “जब कांग्रेस कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में जीतती है तो राहुल गांधी उसे वोट चोरी नहीं मानते, लेकिन जहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जीतती है, वहां वे चुनाव आयोग पर आरोप लगाकर वोट चोरी की बात करने लगते हैं।”
सैम पित्रोदा पर निशाना
भाजपा सांसद ने सैम पित्रोदा पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “सैम पित्रोदा विदेशी मानसिकता और गुलामी की सोच रखते हैं। उन्हें भारत से प्रेम नहीं हो सकता, तभी पाकिस्तान और बांग्लादेश उन्हें अपना घर लगते हैं। ऐसे में उन्हें पाकिस्तान में जाकर बस जाना चाहिए।”
बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि देश की युवा पीढ़ी राष्ट्रभक्त है और वह राहुल गांधी के बहकावे में आकर कभी भी बांग्लादेश और नेपाल की तरह सड़क पर नहीं उतरेगी।