रायपुर : बिलासपुर तखतपुर के परसाकापा स्थित पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने महज़ 12 घंटे के भीतर हत्या में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
मंदिर परिसर में मिला खून से लथपथ शव
रविवार सुबह तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट में मंदिर परिसर में पुजारी का शव खून से सना हुआ मिला। सिर पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे। मौके पर पुलिस, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम ने जांच शुरू की। एसएसपी राजनेश सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
जांच में पता चला कि मृतक पुजारी और आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। यह संबंध मंदिर के सामने खेत में अधिया खेती के दौरान बना था। बाद में इसी वजह से सुरेश और उसकी पत्नी का छह महीने पहले सामाजिक तलाक हो गया था। इसी रंजिश में पुजारी की हत्या की साजिश रची गई।
इस तरह दी वारदात को अंजाम
हत्या की रात आरोपी सुरेश ने अपने दोस्तों संग पुजारी को मोटरसाइकिल की पूजा कराने के बहाने बुलाया। इसके बाद ईंट और सस्पेंशन पाइप से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी कोटा, तखतपुर थाना पुलिस और ACCU टीम की संयुक्त कार्रवाई से महज़ 12 घंटे में केस सुलझा लिया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
इस तेज़ कार्रवाई से तखतपुर के लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय जनता सुरक्षा को लेकर सतर्क है और पुलिस को सहयोग कर रही है।