रायपुर। गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर इस बार राहत की खबर सामने आई है। तेल विपणन कंपनियों ने 1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम ₹51 घटाने की घोषणा की है।
दिल्ली में अब 1580 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
- 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब राजधानी दिल्ली में ₹1580 में उपलब्ध होगा।
- इससे पहले 1 जुलाई को 58.50 रुपये और अगस्त की शुरुआत में 33.50 रुपये की कटौती की गई थी।
- यानी लगातार तीसरी बार दाम घटे हैं।
पिछले महीनों का भाव
- अप्रैल 2025 → ₹1762
- जून 2025 → ₹1723.50
- जुलाई 2025 → ₹58.50 की कटौती
- अगस्त 2025 → ₹33.50 की कटौती
- सितंबर 2025 → ₹51 की कटौती (नया रेट ₹1580)
घरेलू उपभोक्ताओं को अभी इंतजार
होटल-ढाबा संचालकों को राहत
स्थानीय होटल, ढाबा और चाय स्टॉल संचालकों ने इस फैसले पर संतोष जताया है। रोज़मर्रा बड़े सिलेंडरों पर निर्भर इन कारोबारियों के लिए यह कदम खर्च कम करने में मददगार साबित होगा।