नई दिल्ली। कांग्रेस के विदेश मामलों के प्रमुख सैम पित्रोदा ने अपने बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है। पित्रोदा ने कहा कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान उन्हें “घर जैसा महसूस हुआ।” उनकी इस टिप्पणी पर भाजपा ने कांग्रेस को पाकिस्तान के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला।
भाजपा का पलटवार
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पित्रोदा की टिप्पणी पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने एक्स पर लिखा— “राहुल गांधी के चहेते सैम पित्रोदा कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में घर जैसा महसूस हुआ। कोई आश्चर्य नहीं कि यूपीए ने 26/11 के बाद पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान का चहेता, कांग्रेस का चुना हुआ!”
भाजपा का कहना है कि कांग्रेस हमेशा से पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति रखती आई है और पित्रोदा का बयान उसी सोच की पुष्टि करता है।