रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के कई शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। राजधानी रायपुर के साथ दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में भी ईडी की टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई से राजनीतिक और कारोबारी हल्कों में हड़कंप मच गया है।
रायपुर में कारोबारी के घर रेड
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने रायपुर के शंकर नगर स्थित कारोबारी विनय गर्ग के आवास पर छापा मारा। इसके अलावा रायपुर में ही 8 से 10 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई जारी है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बताया जा रहा है कि रेड मुख्यतः कृषि कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर केंद्रित है।
किस मामले से जुड़ी है कार्रवाई?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छापेमारी किस घोटाले या आर्थिक अनियमितता से जुड़ी हुई है। ईडी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।