H-1B Visa Fee Hike : ट्रंप सरकार द्वारा H-1B वीजा फीस में भारी बढ़ोतरी के ऐलान के बाद अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अमेरिका से बाहर न जाने और जो कर्मचारी विदेश में हैं उन्हें तुरंत लौटने की सलाह दी है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार,
अमेजन ने आंतरिक पत्र में H-1B और H-4 वीजा धारकों को 21 सितंबर अमेरिकी समयानुसार रात 12 बजे तक अमेरिका लौटने का निर्देश दिया है। इसके बाद नया आदेश लागू हो जाएगा और कंपनियों को हर कर्मचारी पर करीब 88 लाख रुपये (100,000 डॉलर) का वार्षिक शुल्क चुकाना होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने ईमेल के ज़रिए अपने कर्मचारियों से अमेरिका में ही रहने का अनुरोध किया है।
जेपी मॉर्गन ने भी कर्मचारियों से साफ कहा है कि वे अमेरिका न छोड़ें और सरकार की ओर से नए यात्रा दिशानिर्देश आने तक अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचें।