आरंग। शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में शिक्षको के मार्गदर्शन में बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।
जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए जागरूकता नारे लगाकर जन समुदाय को स्वच्छता का संदेश दिया। ज्ञात हो कि 16 से 30 सितंबर तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें शनिवार और रविवार को सामुदायिक पहुँच दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
स्वच्छता अभियान को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी- महेन्द्र
जिसमें शिक्षकगण, समुदायों में जाकर शौचालय के उपयोग, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण के लिए जागरूक करना तथा स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्वच्छता पखवाड़ा का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित किया गया है।
वहीं शाला के शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल ने ग्राम के बाजार चौंक में बच्चों व समुदाय को स्वच्छता को अपने आचरण में शामिल करने अपील करते हुए कहा स्वच्छता अभियान को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
सब मिलकर ही अपने गांव देश और राज्य को स्वच्छ सुंदर बनाएंगे। साथ ही जल की बचत के लिए भी प्रेरित किया।वहीं स्वच्छता जागरूकता रैली में वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल,सूर्यकांत चन्द्राकार, दीनदयाल धीवर, डिलेश्वर प्रसाद साहू, शिक्षिका संगीता पाटले सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों की उपस्थिति व सहभागिता रही।