बिलासपुर, छत्तीसगढ़: चकरभाठा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ही मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी विष्णु केंवट (38) पुलिस थाने पहुंचा और उसने अपनी मां की हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, विष्णु अपने बच्चों की बार-बार बीमार होने और मानसिक तनाव के चलते झाड़-फूंक करने वाले बैगाओं के पास गया। वहां उसे बताया गया कि उसके बच्चों पर जादू-टोना किया गया है और यह उसके परिवार के ही किसी सदस्य द्वारा किया गया। बैगा ने विष्णु को बताया कि उसकी मां मंटोरा बाई केंवट (55) ही जादू-टोना कर रही है।
इसके बाद विष्णु ने मां को जादू-टोना करने से मना किया, लेकिन कथित रूप से गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे हत्या कर दी। मृतका की लाश उसके घर के पास सड़क पर खून से लथपथ मिली।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायिक प्रक्रिया में भेजा जाएगा।