Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : 50 हजार का कर्ज, 6 लाख की वसूली! सूदखोर महिला गिरफ्तार

Document Thumbnail

 कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए महिला अमीना ताज और उसके सहयोगी ड्राइवर राकेश साहू को गिरफ्तार किया है। ये दोनों लंबे समय से जरूरतमंद लोगों से भारी ब्याज वसूलने और धमकाकर पैसा लेने में लिप्त थे।


पुलिस के अनुसार, अमीना जरूरतमंद लोगों को उधार देती थी और बदले में कई गुना ब्याज वसूलती थी। एक मामले में 50 हजार रुपए के कर्ज पर उसने करीब 6 लाख रुपए वसूले। इसके साथ ही पीड़ित को ब्लैंक चेक और झूठे मुकदमे की धमकी देकर लगातार प्रताड़ित किया गया।

अमीना खुद को पुलिस में ऊंची पहुंच वाला बताती थी और आवेदन न मिलने पर धमकी देती थी। वहीं उसका साथी राकेश साहू घर-घर जाकर जबरन वसूली करता और मारपीट कर आतंक फैलाता था।

हाल ही में वायरल हुए एक ऑडियो में अमीना ताज को पीड़ित को धमकाते सुना गया। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की। आरोपियों के घर और दफ्तर से उधारी लेन-देन के कागजात, पीड़ितों के ब्लैंक चेक, रजिस्टर और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। जांच में अब तक चार और पीड़ितों की शिकायतें भी सामने आई हैं।

एसपी धर्मेन्द्र सिंह और एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी अपराधी की यह धमकी कि “पुलिस कुछ नहीं कर सकती” पूरी तरह झूठी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.