फरीदाबाद: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हाल ही में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। फरीदाबाद सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच की टीम ने फायरिंग करने वाले आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी का एनकाउंटर किया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार इशू गांधी जवाहर कॉलोनी, फरीदाबाद का निवासी है। उसने पुलिस पर ऑटोमेटिक पिस्टल से आधा दर्जन से अधिक राउंड फायर किए, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।
पिछली घटना:
रविवार तड़के सुबह करीब 6 बजे एल्विश यादव के घर पर कई राउंड फायर किए गए थे। हमलावर बाइक पर आए थे और ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर पर फायरिंग की। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। एल्विश उस समय घर पर नहीं थे, केवल उनके माता-पिता और केयरटेकर मौजूद थे।
जांच:
गुरुग्राम पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने कहा कि यह निजी दुश्मनी या रंगदारी का मामला हो सकता है। मामले में आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 506 (आपराधिक धमकी) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी:
सोशल मीडिया पर हिमांशु भाऊ गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली और कहा कि एल्विश यादव के घर गोली नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने चलाई। गैंग ने सट्टे के प्रमोशन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की और चेतावनी जारी की।