रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई और ग्राम पंचायत पाकरगांव के सचिव जयपाल सिंह सिदार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्या की साजिश अवैध संबंध के शक के चलते रची गई थी, जिसका मास्टरमाइंड पहले से ही जेल में बंद है। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों को 1 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें से 10 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे।
7 जुलाई को हुई थी हत्या, 8 जुलाई को दर्ज हुई गुमशुदगी
7 जुलाई को जयपाल सिंह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद स्विफ्ट डिजायर कार (CG12 BA 6453) से निकले थे। इसके बाद वे लापता हो गए। अगले दिन परिजनों ने लैलूंगा थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोई ठोस सुराग न मिलने पर एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने साइबर सेल और लैलूंगा व धरमजयगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम गठित की।
जेल से रची गई साजिश, तीन युवकों को दी गई सुपारी
जांच के दौरान तीन संदिग्ध – शुभम गुप्ता, कमलेश यादव और मदन गोपाल सिदार – को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि शिव साहू, जो कि पहले से एक हत्या के मामले में जेल में बंद है, ने जयपाल से पुरानी रंजिश और पत्नी से अवैध संबंध के शक में हत्या की साजिश रची थी।
पेरोल पर बाहर आने के दौरान शिव ने शुभम को जयपाल की हत्या करने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। 10 हजार रुपये की पहली किश्त उसी समय दी गई थी।
चलती कार में गला घोंटकर की गई हत्या, शव घाटी में फेंका
7 जुलाई को शुभम गुप्ता ने जयपाल को कोतबा चलने के बहाने बुलाया। कार में शुभम के साथ कमलेश और मदन भी सवार थे। रास्ते में जशपुर रोड की ओर जाते समय तीनों ने जयपाल की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को सिसरिंगा घाटी में फेंका गया। मोबाइल को मैनपाट के जंगल में और कार को पूंजीपथरा क्षेत्र के लाखा गांव में बिना नंबर के सड़क किनारे छोड़ दिया गया। साक्ष्य मिटाने के लिए हत्या में प्रयुक्त गमछा जला दिया गया।
30 जुलाई को बरामद हुआ शव, चारों पर दर्ज हुआ केस
30 जुलाई की शाम पुलिस ने सिसरिंगा मंदिर के पीछे से जयपाल का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238, 61(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपी
- शुभम गुप्ता उर्फ युगल किशोर (20), निवासी पाकरगांव, थाना लैलूंगा
- कमलेश यादव (19), निवासी मथपहाड़, थाना बागबहार, जशपुर
- मदन गोपाल सिदार (19), निवासी पाकरगांव, थाना लैलूंगा
- शिव साहू – मुख्य साजिशकर्ता, पहले से ही हत्या के एक अन्य मामले में जेल में बंद