Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जहाँ दहलाती थी गोलियाँ,वहाँ गूँजेंगी मोबाइल की घंटियाँ

Document Thumbnail

रायपुर। राज्य के अंतिम छोर में स्थित सुकमा जिले के घोर नक्सली क्षेत्र “गोलाकोण्डा” में जहां पहले गोलियाँ दहलाती थी अब वहां मोबाईल की घंटियाँ गूँजेंगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नियद नेल्ला नार’’ योजना के माध्यम से एवं सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से ‘‘कैम्प गोलाकोण्डा’’ में मोबाईल टॉवर स्थापित कर जियो 4-G मोबाईल नेटवर्क का संचालन आज से प्रारम्भ हुआ। मोबाईल टॉवर लगने से आस-पास क्षेत्रों के ग्रामीणों में खुशी का है माहौल। मोबाईल टॉवर लगने से स्कूली छात्रों को ऑनलाईन पढ़ाई करने में भी मदद मिलेगी साथ ही इंटरनेट के माध्यम से ग्रामवासी देश-विदेश की जानकारी से अवगत होते रहेंगे।

मोबाईल टॉवर लगने से कैम्प गोलाकोण्डा के आसपास गांव गुण्डम,ओईगुड़ेम, भट्टीगुड़ेम,मड़कामीपारा, तुमीरपारा,रेंगापारा सहित अन्य क्षेत्रों में अग्रामीणों को मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट की समस्या नहीं होगीं।


सुकमा के घोर नक्सली क्षेत्र गोलाकोण्डा में मोबाईल टॉवर स्थापित,4 जी सेवा का संचालन हुआ प्रारंभ

वर्ष 2024 से अब-तक सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से 31 स्थानों में जियों 4-G नेटवर्क मोबाईल टावर स्थापित कर मोबाईल कनेक्टीविटी की सुविधा प्रारम्भ किया जा चुका है जिसका लाभ अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणजन एवं सुरक्षा बल के जवान ले रहे है। मोबाईल टॉवर लगने पर अंदरूनी क्षेत्रों के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया गया। जिले के शेष अंदरूनी क्षेत्रों में जियो के नवीन टॉवरों की स्थापना का कार्य सुकमा पुलिस के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तीव्र गति से प्रगतिरत् है। आने वाले दिनों में दुर्गम क्षेत्रों में जल्द ही नए टॉवर लगाएं जाएंगे। इस टॉवर को स्थापित करने मेंये जिला व पुलिस प्रशासन एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की विशेष भूमिका रही है।

गौरतलब है छत्तीसगढ़़ शासन द्वारा ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना अन्तर्गत सुरक्षा कैम्पों के 10 किलोमीटर के दायरे में शत प्रतिशत विकास कार्य सहित शत प्रतिशत 4-G नेटवर्क कनेक्टीविटी देने की है योजना।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.