Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सुषमा प्रेम पटेल को मिला “साहित्य सृजन काव्य रत्न सम्मान 2025”

Document Thumbnail

 रायपुर : साहित्यिक जगत में अपनी अनवरत रचनाशीलता और सृजन-साधना के लिए चर्चित कवयित्री सुषमा प्रेम पटेल को “साहित्य सृजन काव्य रत्न सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें साहित्य सृजन संस्थान के चतुर्थ स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में प्रदान किया गया।


सुषमा प्रेम पटेल ने प्रतिदिन घनाक्षरी छंद प्रेषित कर साहित्यिक क्षितिज पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उनके इस समर्पण और निरंतरता ने उन्हें साहित्यिक बिरादरी में एक अलग स्थान दिलाया है।

सम्मान प्राप्त करने के उपरांत उन्होंने माँ शारदे के श्रीचरणों में अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरे सृजन-पथ की प्रेरणा है। बीते वर्षों में मैंने प्रतिवर्ष 365 दिन निःस्वार्थ भाव से रचनात्मक योगदान दिया है। यह यात्रा माँ शारदे की कृपा और साहित्य सृजन परिवार के स्नेह से ही संभव हो पाई। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों और संस्थान के सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके सृजन को साहित्य की अनमोल धरोहर बताया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.