सीहोर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को रुद्राक्ष वितरण के दौरान हुई भगदड़ में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में हो रहे आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए थे। सावन माह के चलते मंदिर में भीड़ सामान्य से कई गुना अधिक थी। घटना के समय बड़ी संख्या में महिलाएं रुद्राक्ष लेने के लिए लाइन में खड़ी थीं। इसी दौरान पीछे से धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे कई महिलाएं गिर पड़ीं और भगदड़ मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बल और प्रशासन मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लिया। मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस हादसे ने फिर एक बार धार्मिक आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।