रायपुर । जनसंपर्क विभाग के आयुक्त डॉ रवि मित्तल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अब वे अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) का कार्य भी संभालेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में 10 आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया गया है।
![]() |
डॉ रवि मित्तल, आईएएस |
इस आदेश के अनुसार डॉ मित्तल को यह दायित्व उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ अतिरिक्त रूप से दिया गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव जैसे महत्त्वपूर्ण पद का दायित्व मिलने से डॉ मित्तल का प्रशासनिक कद और बढ़ गया है। जनसंपर्क आयुक्त के रूप में डॉ मित्तल पहले से ही राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
प्रशासनिक दक्षता का ईनाम
अब मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव का प्रभार मिलने से वे मुख्यमंत्री के प्रशासनिक कार्यों और निर्णयों में भी प्रत्यक्ष रूप से योगदान देंगे।
सूत्रों के अनुसार, राज्य शासन ने प्रशासनिक कार्यों की दक्षता और समन्वय बढ़ाने को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। डॉ रवि मित्तल के पास प्रशासनिक अनुभव और दक्षता होने के कारण उन्हें यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि डॉ रवि मित्तल को 23 अक्टूबर 2024 को जशपुर कलेक्टर रहते हुए छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में आयुक्त पदस्थ किया गया था और 28 अक्टूबर 2024 को उन्होंने पदभार ग्रहण किया है। तब से जनसंपर्क विभाग के कामकाज में कसावट और बेहतर मीडिया प्रबंधन में उनकी अहम भूमिका मानी जा रही है।