PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात वर्षों के बाद शनिवार को चीन पहुंचे, जहां उनका रेड कारपेट पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी यहां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ-साथ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जापान की यात्रा समाप्त कर सीधे चीन के तियानजिन पहुंचे। यहां उन्होंने परिवहन, अंतरिक्ष अन्वेषण और व्यापार जैसे क्षेत्रों में भारत-चीन सहयोग बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक पहल की।
मोदी का यह दौरा एक सितंबर तक चलेगा, इस दौरान उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से महत्वपूर्ण मुलाकात होगी। दोनों नेता आर्थिक संबंधों की समीक्षा करेंगे और आपसी रिश्तों को सामान्य बनाने के उपायों पर चर्चा करेंगे।
एससीओ शिखर सम्मेलन इस बार खास महत्व रखता है, क्योंकि हाल ही में अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद वैश्विक व्यापार परिदृश्य को लेकर नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं।