रायपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के गृहग्राम बगिया से जशपुर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया और बिहान योजना से जुड़ी 12 दीदियों को ई-रिक्शा उपहार में दिए। उन्होंने स्वयं महिला संचालक गिलसोनिका पांडे के ई-रिक्शा में बैठकर बगिया निवास परिसर की यात्रा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ई-रिक्शा पर्यावरण के अनुकूल और कम लागत वाला है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की बहनों की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"
साय ने बताया कि—
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 18 लाख आवास का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।
महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख बहनों को हर माह 1000 रुपये दिए जा रहे हैं।
तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा किया गया है।
गांवों में बैंकिंग सुविधा के लिए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र पंचायत दिवस पर शुरू होंगे।
रजिस्ट्री प्रक्रिया को पारदर्शी व डिजिटल बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना से दूरस्थ क्षेत्रों में बस सेवाएं शुरू हुई हैं।
जिले में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी केंद्र खोले जाएंगे।
ई-रिक्शा का संचालन जिले के विभिन्न रूट्स पर महिला चालक करेंगी, जिनमें फरसाबहार, दुलदुला और कांसाबेल ब्लॉकों के गांव शामिल हैं।
कार्यक्रम में कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।