रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे आरंग के ग्राम पारागांव में सोमवार सुबह एक विवाहिता के महानदी पुल से कूदने की आशंका जताई जा रही है। पुल के पास से महिला की स्कूटी और रेलिंग से बंधा दुपट्टा बरामद हुआ है, जिससे घटना की गंभीरता और बढ़ गई है।
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि बरामद सामान के आधार पर महिला की पहचान स्वाति त्रिवेदी (27 वर्ष), निवासी रायपुर के रूप में हुई है। स्वाति इन दिनों रक्षाबंधन पर मायके पारागांव आई हुई थी। उसकी शादी दो वर्ष पूर्व अजय त्रिवेदी से हुई थी और उसका एक ढाई माह का बच्चा भी है।
हालांकि किसी प्रत्यक्षदर्शी ने महिला को नदी में कूदते हुए नहीं देखा है, लेकिन पुलिस और गोताखोरों की टीम महानदी में उसकी तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।