महासमुंद। अपने कर्मभूमि रामखेड़ा सरकारी स्कूल में 24 वर्षों तक सेवा देने वाले आदर्श शिक्षक शंकर अग्रवाल का विदाई समारोह संकुल केंद्र खट्टा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संकुल से जुड़े 16 स्कूलों के लगभग 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शामिल होकर उन्हें सम्मानित किया।
संकुल केंद्र खट्टा के शिक्षक गेंदलाल कोकडिया ने बताया कि इस अवसर पर युक्तियुक्तकरण के तहत आए 12 नए शिक्षकों का स्वागत और अन्य संकुल में स्थानांतरित 10 शिक्षकों को विदाई भी दी गई।
शंकर अग्रवाल का सफर
कुल 37 वर्षों तक अध्यापन कार्य किया, जिसमें से 24 साल उन्होंने अपने ही गांव रामखेड़ा में विद्यार्थियों को शिक्षा दी।
गांव और संकुल दोनों में ही उनके कार्य व व्यवहार को लेकर कभी किसी ने कोई शिकायत नहीं की।
बचपन में पिता के साथ गांव-गांव घूमकर धनिया, जीरा, काली मिर्च, अदरक, लहसुन, प्याज व औषधीय सामग्री बेचकर परिवार का भरण-पोषण किया।
इर्ष्या, द्वेष, क्रोध और घृणा से दूर, हमेशा सेवा और समर्पण भाव से जीवन जिया।
विदाई के दिन की विशेषता
विदाई समारोह में उन्होंने सभी शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों को अपने घर आमंत्रित किया और स्वयं के हाथों से बनी मिठाई एवं पूजा की थाली उपहार स्वरूप समर्पित की। उन्होंने आग्रह किया कि हर शिक्षक समर्पण भाव से विद्यार्थियों को ज्ञानदान करें।
शंकर अग्रवाल के परिवार ने इस सम्मान समारोह के लिए संकुल केंद्र खट्टा का आभार जताया।