रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड कोर्ट ने 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। अब वे 31 अगस्त तक जेल में रहेंगे।
साथ ही, ईडी ने चैतन्य बघेल से आगे पूछताछ के लिए 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड की मांग करते हुए विशेष कोर्ट में आवेदन किया। हालांकि इस पर सुनवाई आज नहीं हो सकी। अब ईडी की मांग पर कल कोर्ट फैसला सुनाएगा।
गौरतलब है कि 18 जुलाई की सुबह ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर छापा मारा था। पूछताछ के बाद चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया था। गिरफ्तारी के समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी के सामने जमकर हंगामा किया था, जिसके बीच चैतन्य को हिरासत में लेकर रायपुर लाया गया था।