जशपुर (छत्तीसगढ़)। जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां हाथी के हमले में एक किसान की मौत के बाद मुआवजा लेने के लिए उसकी छह पत्नियाँ सामने आ गईं। सभी ने अपने-अपने बच्चों के साथ दावा ठोका कि वे ही मृतक की असली पत्नी हैं और मुआवजे की हकदार हैं।
क्या है पूरा मामला?
बालाझर चिमटापानी गांव के किसान सालिक राम टोप्पो की कुछ दिन पहले हाथी के हमले में मौत हो गई। इसके बाद जैसे ही सरकारी मुआवजे की प्रक्रिया शुरू हुई, वन विभाग दफ्तर में एक-एक करके छह महिलाएँ पहुँच गईं। सभी ने खुद को मृतक की पत्नी बताया और मुआवजे का दावा कर दिया।
गांव और प्रशासन दोनों हैरान
वन विभाग के छूटे पसीने
लोगों में चर्चा का विषय
यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे हास्यास्पद भी मान रहे हैं, लेकिन प्रशासन के लिए यह एक गंभीर और पेचीदा स्थिति है।