Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : “मैं ही असली पत्नी”… हाथी के हमले के बाद मुआवज़े पर छिड़ी जंग,पढ़े पूरी खबर

Document Thumbnail

 जशपुर (छत्तीसगढ़)। जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां हाथी के हमले में एक किसान की मौत के बाद मुआवजा लेने के लिए उसकी छह पत्नियाँ सामने आ गईं। सभी ने अपने-अपने बच्चों के साथ दावा ठोका कि वे ही मृतक की असली पत्नी हैं और मुआवजे की हकदार हैं।


क्या है पूरा मामला?

बालाझर चिमटापानी गांव के किसान सालिक राम टोप्पो की कुछ दिन पहले हाथी के हमले में मौत हो गई। इसके बाद जैसे ही सरकारी मुआवजे की प्रक्रिया शुरू हुई, वन विभाग दफ्तर में एक-एक करके छह महिलाएँ पहुँच गईं। सभी ने खुद को मृतक की पत्नी बताया और मुआवजे का दावा कर दिया।

गांव और प्रशासन दोनों हैरान

गांववालों का कहना है कि सालिक राम ने अलग-अलग समय पर इन छह महिलाओं से शादी की थी और सभी के साथ कुछ साल तक जीवन बिताया। उनके बच्चे भी हैं। मृतक अपनी अंतिम समय में एक पत्नी और बेटे भागवत टोप्पो के साथ रह रहा था, लेकिन बाकी महिलाएँ भी पंचायत से पंचनामा बनवाकर सामने आ गईं।

वन विभाग के छूटे पसीने

वन परिक्षेत्राधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा ने बताया कि मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अब छह अलग-अलग पक्ष सामने आ गए हैं। कुछ महिलाएँ तो बच्चों और दामादों के साथ कार्यालय पहुँचकर हक जताने लगी हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायत की सहमति और जांच के बाद ही तय होगा कि मुआवजा किसे मिलेगा। जो महिला दस्तावेजों और सबूतों के साथ असली पत्नी साबित होगी, उसी को सरकारी मुआवजा मिलेगा।

लोगों में चर्चा का विषय

यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे हास्यास्पद भी मान रहे हैं, लेकिन प्रशासन के लिए यह एक गंभीर और पेचीदा स्थिति है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.