रायपुर। लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरू खुशवंत साहेब ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।
सीएम ने दी शुभकामनाएँ
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीनों मंत्रियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
दिल्ली बुलाए गए नए मंत्री
शपथ के तुरंत बाद तीनों नए मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है। यहां वे पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे।
नई गाड़ियों की व्यवस्था
सूत्रों के अनुसार, तीनों मंत्रियों के लिए स्टेट गैरेज में नई गाड़ियाँ तैयार कर दी गई हैं।