Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी

Document Thumbnail

 लोरमी। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी विश्रामगृह में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


अटल जी का जीवन देशहित को समर्पित – साव

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि अटल जी ने राजनीति को नई दिशा दी और हमेशा गांव, गरीब तथा किसान को अपने एजेंडे के केंद्र में रखा। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी ऐतिहासिक योजनाओं से गांव और किसानों की दशा बदली।

उन्होंने कहा कि अटल जी सबके थे और राजनीति से ऊपर उठकर जनता के हित में फैसले लिए। अलग छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का श्रेय भी अटल जी की दूरदृष्टि और संकल्प को जाता है। उस दौर में प्रदेश अशिक्षा, बीमारी और भुखमरी जैसी समस्याओं से जूझ रहा था, जिनसे निपटने के लिए नया राज्य जरूरी था।

छत्तीसगढ़ को मिली कई सौगातें

साव ने आगे कहा कि अटल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को रायपुर में एम्स, बिलासपुर को हाईकोर्ट और रेलवे जोन जैसी बड़ी सौगातें मिलीं। आज प्रदेश की हर निकाय में अटल परिसर का निर्माण हो रहा है।

अंत में उप मुख्यमंत्री ने कहा— “हम सब अटल जी के विकास कार्यों और त्याग के प्रति कृतज्ञ हैं और उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.