नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की सख्त नीति और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई का असर एक बार फिर दिखा है। बुधवार, 20 अगस्त 2025 को नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब दो महिला नक्सलियों समेत आठ माओवादी मुख्यधारा से जुड़ गए।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली
आत्मसमर्पण करने वालों में डीवीसीएम डॉ. सुकलाल भी शामिल हैं। इन सभी पर मिलाकर कुल 30 लाख रुपये का इनाम घोषित था। बताया जा रहा है कि ये नक्सली अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में सक्रिय थे।
आत्मसमर्पण की वजह
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि
- नक्सलवाद की विचारधारा से मोहभंग,
- सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होनेऔर
- सुरक्षा बलों के लगातार नक्सल विरोधी अभियानोंके दबाव के चलते इन नक्सलियों ने हथियार डालने का फैसला लिया।