CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के असर से बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। राजधानी रायपुर में आज सुबह से बूंदाबांदी जारी है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 15 से अधिक जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटों में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि बलरामपुर में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। कुसमी में 8 सेमी, पथरिया, मैनपाट, मुंगेली, पिपरिया, ओरछा, कोरबा में 3 सेमी और बेमेतरा, कुआर्कोडा, खरोरा, तोंगपाल, माकड़ी, डोंगरगढ़ में 2 सेमी बारिश हुई।
अलर्ट वाले जिले
ऑरेंज अलर्ट: बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर।
यलो अलर्ट: नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद सहित अन्य जिले।
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बूंदाबांदी की संभावना है। अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 26°C रह सकता है।