रायपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में दो दिवसीय निरीक्षण दौरे पर आए अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी. रंगनाथ की अध्यक्षता में सर्किट हाउस ऑडिटोरियम, सिविल लाइंस में “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” और “तत्पर 2.0” के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उद्योग संघों के पदाधिकारी, नियोक्ता संगठन, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य, कर्मचारी संघ और यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए।
रंगनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का उद्देश्य विनिर्माण क्षेत्र में नए रोजगार सृजन, कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा का विस्तार और आर्थिक स्थिरता प्रदान करना है। योजना के तहत पहली बार नौकरी पाने वाले और जिनका यूएएन (UAN) जेनरेट होगा, उन्हें 15,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में दी जाएगी। वहीं पंजीकृत संस्थानों के नियोक्ताओं को भी नए रोजगार सृजन पर प्रति कर्मचारी अधिकतम 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यह योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक लागू होगी, जबकि विनिर्माण क्षेत्र के लिए इसका विस्तार 31 जुलाई 2029 तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार इस योजना के माध्यम से 99,446 करोड़ रुपये के व्यय से दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार सृजन का लक्ष्य रखती है। छत्तीसगढ़ में इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में “तत्पर 2.0” पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी गई। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म मृत कर्मचारियों के परिजनों को भविष्य निधि, पेंशन और ईडीएलआई बीमा राशि त्वरित रूप से प्रदान करने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर जानकारी अपलोड होते ही संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय परिवार से संपर्क कर राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर करता है, जिससे समय और श्रम की बचत होती है और आकस्मिक परिस्थितियों में परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता मिलती है।
क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के प्रभारी जयवदन इंगले ने सभी नियोक्ताओं और पेंशनरों से अपील की कि वे किसी भी कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में जानकारी तुरंत पोर्टल पर उपलब्ध कराएं, ताकि परिवार को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।