रायपुर। साय कैबिनेट में जगह नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस के हमलों पर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और साय का मंत्रिमंडल संतुलित एवं नवाचारी है।
भूपेश बघेल पर निशाना
चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कैबिनेट विस्तार को असंवैधानिक बताने पर तंज कसा और कहा – “भूपेश जी अपनी पार्टी और हरियाणा के नेताओं से पूछें, जहां सिर्फ 14 मंत्री हैं। उन्होंने कांग्रेस से यह भी सवाल किया कि भूपेश बघेल कैबिनेट में धनेन्द्र साहू और सत्यनारायण शर्मा के साथ कैसा व्यवहार हुआ था।
कांग्रेस पर बड़ा आरोप
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ पपेट (पुतले) चाहिए। उनका आरोप था कि कांग्रेस में वही नेता टिकते हैं जिनकी निष्ठा गांधी परिवार के प्रति होती है। उन्होंने कहा – “छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को अभी पपेट नहीं मिला होगा, जब मिलेगा तभी संगठन विस्तार होगा।”
धर्मांतरण विवाद पर बयान
धर्मांतरण और नारायणपुर की युवतियों की शिकायत को लेकर चंद्राकर ने महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीति के लिए मनगढ़ंत शिकायतें करवाई जाती हैं और आयोग को पार्टी एजेंडे के बजाय निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।