पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर के बाद पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी भारत के खिलाफ युद्ध भड़काने वाला बयान दिया है। भुट्टो ने चेतावनी दी कि अगर भारत सिंधु जल संधि को निलंबित रखता है और बांध बनाता है, तो जंग होगी। उन्होंने पाकिस्तान की जनता से मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने और समर्थन देने की अपील की।
भुट्टो ने कहा, "पाकिस्तान ने कभी जंग नहीं छेड़ी, हम अमन की बात करते हैं। लेकिन अगर जंग थोप दी गई तो पाकिस्तान का हर सूबा मुकाबले के लिए तैयार है और भारत यह जंग जरूर हारेगा।"
इससे पहले अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान पाक सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर ने भी भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी। उन्होंने दावा किया था कि सिंधु जल संधि निलंबित होने से पाकिस्तान के 25 करोड़ लोग भुखमरी के खतरे में हैं और यदि भारत डैम बनाता है, तो वे मिसाइल से उसे तोड़ देंगे।