रायपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में 15 जुलाई को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंद दिया। हादसे में 17 मवेशी चपेट में आए, जिनमें से 13 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर चालक ने बिना ब्रेक लगाए मवेशियों को कुचल दिया और आगे बढ़ गया। घटना के समय नंदलाल पेट्रोल पंप के पास सड़क पर 20 से अधिक मवेशी बैठे थे।
सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू की। जांच में आरोपी की पहचान हुई और पुलिस ने मनेन्द्रगढ़ से ट्रेलर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।