महासमुंद । विशाल मेगा मार्ट परिसर में चल रहे एक माह के रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन में श्रावण के चतुर्थ एवं अंतिम सोमवार को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा सपत्नीक शामिल हुए। पूजा अर्चना कर उन्होंने महादेव से क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। वहीं श्रावण सोमवार पर रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन के साथ रुद्राक्ष वितरण भी हुआ। प्रतिदिन की तरह बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण पूजन में शामिल हुए।
बता दें कि महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा लगातार 10वें वर्ष में श्रावण मास में महारूद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। 11 जुलाई को श्रावण मास के प्रथम दिन से एक माह का महारूद्राभिषेक एवं हवन-पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी विशाल मेगा मार्ट परिसर के पास विधायक जनदर्शन कार्यालय के पीछे करवाया जा रहा है। श्रावण के चतुर्थ सोमवार की सुबह 8 बजे से वेदी पूजा की गई। मंत्रोच्चार के साथ पुरोहितों ने पूजन विधि संपन्न करवाई। इसके पश्चात पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक हुआ। शाम में हवन पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि श्रावण का पवित्र मास चल रहा है। महादेव की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने पर मनोकामना पूर्ण होती है।
श्रावण सोमवार को हुआ रुद्राक्ष वितरण
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महारूद्राभिषेक एवं हवन-पूजन के दौरान रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है। श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को पूजा स्थल में रुद्राक्ष वितरण किया गया। इस वर्ष भी श्रद्धालुगण श्रावण के पवित्र मास में आयोजित महारूद्राभिषेक एवं हवन-पूजन में शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त कर रहे हैं।