Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बरोंडा में सैकड़ों छात्रों ने सीखे कैरियर निर्माण के गुर, विषय को रूचि पूर्वक पढ़ें- मुरली मनोहर देवांगन

Document Thumbnail

राजिम नयापारा। सोमवार को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरोंडा में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कैरियर निर्माण के गुर सीखे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे रायपुर के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् मुरली मनोहर देवांगन डायरेक्टर थिंक आईएएस ने विभिन्न प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से बच्चों को कैरियर निर्माण पर व्याख्यान दिये। 

उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा सफलता के लिए ध्यान केंद्रित पढ़ना आवश्यक है। साथ ही जो भी विषय लिए हो उसे रूचि पूर्वक पढ़ें।इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य ललिता अग्रवाल ने कहा कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम से बच्चों भविष्य में क्या बनना है इनकी जानकारी मिलती है। बच्चों को लक्ष्य सुनिश्चित करने में मदद मिलती है। वहीं दूसरे वक्ता आरंग के समाजसेवी व पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल ने वर्तमान समय में बढ़ते मोबाइल के दुरूपयोग पर प्रकाश डालते हुए प्रेरक गीत और कहानी के माध्यम से प्रेरित किया। 

जो छात्र छात्राओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम की संयोजिका देवकी साहू ने वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित करना उनका मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में अहम् भूमिका राजिम की कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की जनभागीदारी अध्यक्ष देवकी साहू,समाजसेवी महेन्द्र कुमार पटेल, राजिम की समाजसेवी व पूर्व मंडल उपाध्यक्ष मधु नथानी, संस्था की प्राचार्य ललिता अग्रवाल का रहा। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता वर्मा ने किया।कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिंधौरी हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं की सहभागिता रही।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.