नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक महिला ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर अपने पति की नृशंस हत्या कर दी — और यह पूरा घटनाक्रम वीडियो कॉल पर ‘लाइव’ दिखाया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह कोई अचानक किया गया अपराध नहीं था, बल्कि महीनों से इसकी साजिश रची जा रही थी।
मृतक की पहचान करण देव के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पत्नी सुष्मिता और उसका प्रेमी — करण का चचेरा भाई राहुल देव — पुलिस की गिरफ्त में हैं।
डेढ़ साल का अवैध संबंध बना हत्या की वजह
जांच में सामने आया है कि सुष्मिता और राहुल के बीच पिछले डेढ़ साल से अवैध संबंध थे। दोनों ने करण को रास्ते से हटाने की योजना लंबे समय से बना रखी थी। वारदात की रात भी दोनों के बीच देर रात 3 बजे तक चैटिंग और वीडियो कॉल होती रही।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहुल वीडियो कॉल पर बार-बार पूछता रहा — "सब हो गया क्या?" और उसी कॉल के दौरान सुष्मिता ने अपने पति को मौत के घाट उतारा।
पहले नींद की गोलियां, फिर करंट से हत्या
पुलिस के मुताबिक, पहले सुष्मिता ने करण को खाने में नींद की 15 गोलियां मिलाकर दीं, लेकिन जब इससे उसकी मौत नहीं हुई, तो एक्सटेंशन वायर का नंगा तार लाकर करण के हाथ पर चिपकाया गया और करंट देकर उसकी जान ली गई। हत्या के बाद इस पूरे मामले को ‘हादसा’ दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम में सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई वायर और अन्य सबूत बरामद कर लिए गए हैं।