PM Modi UK visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर यूनाइटेड किंगडम पहुंचे, जहां लंदन एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान भारतीय प्रवासियों में खासा उत्साह देखा गया। माना जा रहा है कि यह दौरा भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिहाज से बेहद अहम है।
पीएम मोदी का स्वागत ब्रिटेन के विदेश कार्यालय की मंत्री और हिंद-प्रशांत मामलों की प्रभारी कैथरीन वेस्ट ने किया। इस मौके पर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने लंदन पहुंचने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा,
"लंदन पहुंच गया हूं। यह दौरा भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करेगा। हमारा उद्देश्य लोगों की समृद्धि, विकास और रोजगार को बढ़ावा देना है।"
दौरे की अहमियत क्या है?
पीएम मोदी की यह यात्रा कई दृष्टिकोणों से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, विशेषकर भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर। संभावना है कि पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की उपस्थिति में इस ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।
इस समझौते से भारत को टैरिफ में बड़ी छूट मिलेगी, जिससे चमड़ा, जूते और वस्त्र जैसे उत्पादों का निर्यात रियायती दरों पर संभव होगा। वहीं ब्रिटेन से व्हिस्की, कारों और अन्य उत्पादों का आयात भी सस्ता हो जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस एफटीए के तहत भारत के 99 प्रतिशत निर्यात को टैरिफ लाभ मिलने की संभावना है। इससे द्विपक्षीय व्यापार में नई ऊर्जा आएगी और दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को मजबूती मिलेगी।
द्विपक्षीय संबंधों को भी मिलेगा नया आयाम
अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी और प्रधानमंत्री कीर स्टारमर द्विपक्षीय मुद्दों, वैश्विक चुनौतियों, निवेश और रणनीतिक सहयोग पर भी चर्चा करेंगे। इस मुलाकात से भारत-ब्रिटेन संबंधों को नई दिशा और गहराई मिलने की उम्मीद है।