रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है और अगले सप्ताह तक पूरे प्रदेश में जमकर बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी रायपुर सहित अधिकांश जिलों में गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवा चलने की संभावना है।
मौसम तंत्र का विश्लेषण
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की द्रोणिका रेखा समुद्र तल पर बीकानेर से लेकर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। दक्षिण झारखंड और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला है और दक्षिण की ओर झुका हुआ है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
तापमान की स्थिति
पिछले 24 घंटे का हाल
बिलासपुर और बस्तर संभाग में बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। प्रदेश के अन्य भागों में भी रुक-रुक कर वर्षा होती रही।