Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ईश्वर जीवन देता है और डॉक्टर जीवन की रक्षा करता है, इसलिए डाक्टरों को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है: मुख्यमंत्री साय

Document Thumbnail

 रायपुर : राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा राजधानी रायपुर स्थित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम, मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की।


इस अवसर पर कोविड-19 के दौरान सेवा देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए 14 चिकित्सकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके परिजनों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। भावुक क्षणों से भरे इस समारोह में समूचा सभागार कृतज्ञता व सम्मान की भावना से अभिभूत रहा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि  यह आयोजन न केवल चिकित्सा समुदाय के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छूता रहेगा ।

उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि डॉक्टरों की ज़िंदगी आसान नहीं होती है। कठिन परिश्रम, लम्बी ड्यूटी और मानसिक तनाव आपके दैनिक जीवन का हिस्सा हैं। फिर भी, आप अपनी जिम्मेदारी से कभी पीछे नहीं हटते। आपके इसी अदम्य साहस और समर्पण के कारण हमारा समाज सुरक्षित और स्वस्थ रहता है।

आपके परिश्रम से ही हम एक स्वस्थ, सक्षम और सशक्त छत्तीसगढ़ का निर्माण कर सकते हैं। आज मैं केवल आप सभी को धन्यवाद देने नहीं आया हूं। बल्कि, आश्वस्त भी करने आया हूं कि हमारी सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डॉक्टर्स डे के विशेष अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि चाहे वह कोरोना महामारी का संकट रहा हो, या दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने की चुनौती। हमारे डॉक्टरों ने हर परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने खुद के जीवन की परवाह किए बिना, सेवा को धर्म मानकर कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि हम उन महान लोगों को भी नहीं भूले हैं जिन्होंने कोरोना जैसी बड़ी महामारी के दौरान अपना फर्ज निभाते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी। हमारी सरकार का उद्देश्य केवल सेवाओं की पहुँच बढ़ाना नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ देना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग केवल एक सेवा प्रदाता नहीं, बल्कि जीवन रक्षक प्रणाली है इसी को और विस्तारित करते हुए आज हमने 109 संविदा चिकित्सकों और 563 बाण्डेड डाक्टर्स का पदस्थापना आदेश जारी किया है।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 109 संविदा चिकित्सकों को नियुक्ति आदेश, तथा एमबीबीएस बांड पोस्टिंग के प्रथम चरण में 563 अनुबंधित चिकित्सकों को नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा प्रदान किए गए। साथ ही यह बताया गया कि शीघ्र ही शेष 92 एमबीबीएस बांड अनुबंधित चिकित्सकों तथा 157 विशेषज्ञ पीजी बांड चिकित्सकों को भी पोस्टिंग आदेश जारी किए जाएंगे।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया ने कहा कि यह दिन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी न केवल अपने दायित्वों का निर्वहन किया, बल्कि कोविड जैसी महामारी के दौरान अपने परिवार से दूर रहकर लोगों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। आप सभी के योगदान को शब्दों में बाँधना कठिन है।

कार्यक्रम में अंत में आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं डॉ प्रियंका शुक्ला ने आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर विधायक सर्व श्री पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोती लाल साहू, इंद्र कुमार साहू, गुरु खुशवंत साहेब के साथ ही महापौर मीनल चौबे, सीजीएमएससी के अध्यक्ष दीपक मस्के के साथ ही राज्यभर से आए स्वास्थ्य अधिकारी, मेडिकल छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.