Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

यात्री बस से हो रही थी गांजा तस्करी, 9 लाख का गांजा जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

Document Thumbnail

रायपुर/बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 9 लाख रुपये मूल्य का 92 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।


12 बड़े बैगों में भरा था गांजा, उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे तस्कर

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी 12 बड़े बैगों में गांजा भरकर एक महिंद्रा यात्री बस के माध्यम से छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। वाड्रफनगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर बस को रोका और तलाशी ली, जिसके दौरान 92 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

SDOP ने दी जानकारी, आगे हो सकते हैं बड़े खुलासे

वाड्रफनगर SDOP राम अवतार ध्रुव ने बताया कि - “मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने तत्काल कार्रवाई की। बस की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध गांजा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”

पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। इस कार्रवाई से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है।

तस्करी में बस का दुरुपयोग, जांच में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि तस्करों ने यात्री बस जैसे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करके गांजा की तस्करी करने की कोशिश की, जो सुरक्षा और यात्री जीवन दोनों के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि बस संचालक या स्टाफ की इस तस्करी में कोई भूमिका रही या नहीं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.