Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई: टुटेजा-ढेबर जेल से फिर गिरफ्तार

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड IAS अधिकारी अनिल टुटेजा और व्यवसायी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है। विशेष अदालत ने दोनों को 14 जुलाई तक EOW की रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं।


EOW के अनुसार, इस घोटाले में टुटेजा और ढेबर की संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद बुधवार को दोनों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि दोनों पहले से ही छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में जेल में बंद हैं।

ईओडब्ल्यू अब रिमांड के दौरान कस्टम मिलिंग घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी। इस घोटाले में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है।

तेंदूपत्ता बोनस घोटाला: राजशेखर पुराणिक गिरफ्तार

इधर, तेंदूपत्ता बोनस गबन मामले में भी EOW ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राजशेखर पुराणिक को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिए जाने वाले बोनस की राशि में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं की थीं। उनसे भी पूछताछ जारी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.