Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

संसद में आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा: किरेन रिजिजू बोले - पाकिस्तान ने लक्ष्मण रेखा पार की, अब जल रही है लंका

Document Thumbnail

 नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का पहला सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद सोमवार से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले पर तीखी बहस शुरू होने जा रही है। सरकार और विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति जैसे अहम मुद्दों पर आमने-सामने होंगे। चर्चा के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में दोनों पक्षों के शीर्ष नेता शामिल होंगे।


केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी चेतावनी

चर्चा से पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत की खींची लाल रेखा पार की, तो उसके आतंकी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा।" उन्होंने यह भी बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आज से संसद में विशेष चर्चा शुरू हो रही है।


प्रधानमंत्री भी चर्चा में हस्तक्षेप कर सकते हैं

सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर सरकार का पक्ष रखेंगे। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी हस्तक्षेप करने की संभावना है, ताकि सरकार के मजबूत राष्ट्रीय सुरक्षा रुख को रेखांकित किया जा सके।

विपक्ष ने भी कसी कमर

विपक्ष की ओर से लोकसभा में राहुल गांधी और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे सरकार को घेरेंगे। उनके साथ समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे। विपक्ष, पहलगाम हमले में खुफिया चूक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयान को लेकर सरकार पर हमला बोलेगा।

16 घंटे की बहस पर बनी सहमति

दोनों सदनों में इस मुद्दे पर 16 घंटे तक चर्चा की सहमति बनी है, जो सामान्य चर्चा समय से अधिक है। लोकसभा की कार्यसूची में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम हमले पर विशेष चर्चा का उल्लेख किया गया है।

भारत का अंतरराष्ट्रीय पक्ष रखेंगे राजनेता

बीजेपी नेताओं अनुराग ठाकुर, सुधांशु त्रिवेदी और निशिकांत दुबे के साथ-साथ उन बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी हिस्सा लेंगे जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद 30 से अधिक देशों में भारत का पक्ष रखा। इनमें शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, जेडीयू के संजय झा और टीडीपी के हरीश बालयोगी शामिल हैं।

क्या शशि थरूर को मिलेगा मंच?

कांग्रेस की ओर से शशि थरूर को वक्ता बनाए जाने पर अभी असमंजस है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑपरेशन सिंदूर का पक्ष रखा था, जिससे पार्टी के भीतर मतभेद भी उभरे हैं।

पीएम मोदी ने की थी ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ

पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन को 100% सफल बताया और कहा कि यह भारत की नई रणनीति का प्रमाण है, जिसमें आतंकवादी ठिकानों को पाकिस्तान की सरहद के भीतर निशाना बनाया गया।

चार दिन चला संघर्ष, फिर थमा तनाव

भारत की ओर से सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, जिससे चार दिन तक तनाव रहा। अंततः पाकिस्तान के आग्रह पर दोनों देशों ने सैन्य कार्रवाई रोक दी। भारत ने दावा किया कि पाकिस्तान के कई एयरबेसों को नुकसान पहुंचा है।

विपक्ष की नई मांग: बिहार मतदाता सूची विवाद

चर्चा के बीच विपक्ष का एक अन्य मुद्दा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर है। विपक्ष का आरोप है कि इसका मकसद चुनावी लाभ पहुंचाना है, जबकि चुनाव आयोग ने इस दावे को खारिज किया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.