रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए तीखे बयान पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ईडी एक केंद्रीय जांच एजेंसी है, जो पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर रही है।
विधानसभा सत्र के अंतिम दिन मीडिया से चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा—
“ईडी की जांच स्वतंत्र है। शराब घोटाले की जड़ छत्तीसगढ़ में है, और इसका मॉडल अन्य राज्यों — जैसे दिल्ली और झारखंड — तक पहुंचा। हमें जानकारी है कि कुछ ऐसा ही मामला यहां भी सामने आया है, इसलिए ईडी कार्रवाई कर रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि: -
“देश की संवैधानिक संस्थाओं पर बार-बार सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे लोकतंत्र की नींव कमजोर होती है। भूपेश बघेल को वो दिन याद करने चाहिए, जब 1975 में आपातकाल लगाया गया था। उन्हें वो दौर भी याद करना चाहिए जब चुनाव आयोग को कोई नहीं जानता था, और आज वही आयोग पूरी संवैधानिक निष्ठा के साथ काम कर रहा है।”
ईडी को लेकर भूपेश बघेल द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए विजय शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा—
“वह दिन भी याद करें जब उन्होंने चुनाव आयोग से क्या-क्या काम करवाए थे। आज जब वही संस्थाएं ईमानदारी से काम कर रही हैं, तो उन पर सवाल उठाना गलत है।”
शराब घोटाले को विधानसभा में विपक्ष द्वारा उठाए जाने पर विजय शर्मा ने कहा—
“विपक्ष कोई भी तार्किक सवाल उठाता है, तो हमारी सरकार उसका स्वागत करती है। लेकिन सिर्फ राजनीतिक उद्देश्यों से की जा रही बयानबाज़ी को जनता भी समझ रही है।”