रायपुर । छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजापुर ज़िले में दो ग्रामीणों की नक्सलियों द्वारा हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अब सशस्त्र नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "हार की हताशा में नक्सली कायराना हरकतें कर रहे हैं, लेकिन बस्तर की जनता अब डरने वाली नहीं है। सरकार और सुरक्षा बल नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
यह बयान रविवार रात तर्रेम थाना क्षेत्र के ग्राम छुटवाई में दो ग्रामीणों की नृशंस हत्या के बाद आया है। जानकारी के अनुसार, करीब 4-5 हथियारबंद नक्सली गांव में घुसे और 55 वर्षीय कवासी जोगा एवं 50 वर्षीय मंगलू कुरसम को उनके घर से बाहर बुलाकर धारदार हथियारों से निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया।
इस बर्बर वारदात की जिम्मेदारी स्मॉल एक्शन टीम, जगरगुंडा एरिया कमेटी ने ली है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और सघन सर्चिंग अभियान जारी है।