Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भाजपा प्रशिक्षण शिविर: सीएम साय ने सांसदों-विधायकों को लिखी चिट्ठी, अनिवार्य उपस्थिति का निर्देश

 रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाजपा के सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर आगामी प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है। यह प्रशिक्षण शिविर 7 से 9 जुलाई तक मैनपाट के कमलेश्वरपुर (रोपाखार), जिला सरगुजा में आयोजित किया जा रहा है।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी इस संबंध में विशेष पत्र जारी किया है और सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित समय पर शिविर में पहुंचे और दिनचर्या का पूरी निष्ठा से पालन करें।

🔹 प्रशिक्षण शिविर से जुड़ी प्रमुख बातें:

🔸 प्रवेश समय: सभी प्रतिभागियों को 7 जुलाई की सुबह 10 बजे तक शिविर स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

🔸 वापसी: शिविर का समापन 9 जुलाई को शाम 4 बजे होगा, इसके बाद ही वापस जा सकेंगे।

🔸 प्रतिभागियों की संख्या: प्रत्येक सांसद/विधायक/मंत्री को सिर्फ 2 या 3 सहयोगी ही साथ लाने की अनुमति होगी।

🔸 आवास व्यवस्था: पीएसओ, वाहन चालक, निजी सहायक आदि के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

🔸 यातायात व्यवस्था: शिविर स्थल तक छोटे निजी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। प्रतिभागियों के लिए मिनी बसों की व्यवस्था की गई है।

🔸 अनिवार्य अनुशासन: शिविर के आरंभ से समापन तक दिनक्रम का पालन सभी के लिए अनिवार्य होगा।

🔸 फोटो सेशन: शिविर के अंतिम दिन एक सामूहिक फोटो सेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी वरिष्ठ नेता एवं प्रतिभागी शामिल होंगे।

🔸 पर्यटन का अवसर: मैनपाट और सरगुजा संभाग के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक जनप्रतिनिधि शिविर के बाद भ्रमण कर सकते हैं।

भविष्य की रणनीति और संगठन सुदृढ़ता का मंच

इस शिविर को भाजपा संगठन की विचारधारा, कार्यपद्धति और आगामी रणनीतियों पर चर्चा का महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है। वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में जनप्रतिनिधियों को पार्टी की दिशा और दृष्टिकोण से परिचित कराया जाएगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.